Current Affairs Daily Hindi- 25 April 2020


Daily Current Affairs News- Hindi GK Everyday
दैनिक समसायिक समाचार -२५ अप्रैल २०२० 




01- भारत का प्रथम मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री प्रारंभ की गई -


  • यह एक मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री है जिसका अनावरण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। 

  • यह लेबोरेटरी डीआरडीओ ने ईएसआईसी अस्पताल तथा निजी उद्योग के सहयोग से विकसित की है। 

  •  यह देश भर में कहीं भी ले जा सकने योग्य प्रयोगशाला है। 

  •  इस प्रयोगशाला में 1000 से भी अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है तथा कोरोना वायरस पर रिसर्च करने की सुविधा भी उपलब्ध है। 

  •  यह एक  सुरक्षा स्तर 3 की प्रयोगशाला है जिसे डीआरडीओ द्वारा 2 सप्ताह से भी कम समय में विकसित किया गया। 

 02- लेबनान भांग की खेती करने वाला अरब का पहला देश बना -



  • औषधीय और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए लेबनान ने मंजूरी दे दी है। 

  •  इस प्रकार की खेती करने वाले अरब राष्ट्रों में लेबनान प्रथम देश है। 

  • मोरक्को तथा अफगानिस्तान के बाद भांग की आपूर्ति के मामले में भी लेबनान तीसरा सबसे बड़ा देश है। 

 

03- भारत इजरायल को अपना पहला पूर्ण डिजिटल बैंक बनाने में मदद करेगा -


  • भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टीसीएस टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज इजराइल को पहला पूर्ण डिजिटल बैंक बनाने में मदद करेगा। 

  •  कंपनी को बैंकिंग सेवा क्षेत्र को बदलने के लिए इजरायल के वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकिंग सेवा ब्यूरो का गठन किया गया है। 

04- उत्तराखंड राज्य सरकार ने संपर्क दीदी ऐप लांच की -



  • उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप्लीकेशन संपर्क दीदी लॉन्च किया है।

  • इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी छात्र लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में रहकर ही क्लास पढ़ सकते हैं। 

  •  इस मोबाइल एप्लीकेशन पर शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम के आधार पर दस्तावेजों का पीडीएफ पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है। 

 05- 23 अप्रैल 2020 को अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया गया - 



  •  अंग्रेजी भाषा दिवस प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को मनाया जाता है। 

  •  विश्व संचार विभाग द्वारा अंग्रेजी भाषा दिवस 2010 से मनाया जाता है। 

  • अंग्रेजी संयुक्त राष्ट्र संघ की दो कार्यकारी भाषाओं में से एक है और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भाषा भी है। 

 06- सऊदी अरब ने G 20 कृषि मंत्री बैठक 2020 का आयोजन किया -



  • 2020 के लिए G 20 कृषि मंत्री बैठक का आयोजन सऊदी अरब ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। 

  •  भारत की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस आयोजन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। 

07- संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण कार्यालय ने लाक डाउन लरनर सीरीज लांच की - 



  •  यह सीरीज यूएनओडीसी द्वारा लांच की गई है। 

  •  यह श्रृंखला भारत में शिक्षकों और छात्रों के बीच कोविड 19 पर ऑनलाइन संवादों की एक श्रृंखला है। 

  •  यह श्रृंखला जस्टिस फॉर एजुकेशन ने अपनी पहल पर लॉन्च किया है और इसका प्रभाव कानून, शांति और सतत विकास लक्ष्यों पर पड़ेगा। 

08- कर्नाटक सरकार ने आप्था मित्र हेल्पलाइन की शुरूआत की -



  • कर्नाटक सरकार ने अप्था मित्र हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत करी जिसके लिए टोल फ्री नंबर 14410 है। 

  •  इस सेवा का उद्देश्य कोविड 19 से निपटने में लोगों को सक्षम बनाना है। 

  •  इसी नाम से कर्नाटक सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच की गई है। 

  •  यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले से ही इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी है अथवा सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन है जिससे उन्हें कोरोना बीमारी से बचाया जा सके। 

09- मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विद्यादान 2.0 प्लेटफार्म लांच किया गया -



  • विद्यादान 2.0 प्लेटफार्म डिजिटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बनाया गया ऑनलाइन पोर्टल है। 

10- कुआलालंपुर को यूनेस्को द्वारा विश्व पुस्तक राजधानी 2020 के रूप में नामित किया गया है -



  •  कुआलालंपुर को यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अजोले द्वारा नामित किया गया। 

  • इस वर्ष नामांकन प्रक्रिया कार्यक्रम का आदर्श वाक्य के ईयररिंग केयरिंग थ्रू रीडिंग था।

समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 16 मई 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs

  समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 16 मई 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs प्रश्न 1 -प्रत्येक UNESCO  द्वारा 16 मई को क...

Trending