दैनिक समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 16अप्रैल 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs


 दैनिक समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 16अप्रैल 2024

Current affairs today GK Hindi current affairs

प्रश्न 1-आतंकवाद से मुकाबले पर भारत फ्रांस की संयुक्त कार्य समूह की 16वीं बैठक कहां आयोजित की गई?

उत्तर -नई दिल्ली


प्रश्न 2- विश्व का वह प्रथम देश जिसकी जनसंख्या गिरावट दर्ज की गई है?

उत्तर - ग्रीस 


प्रश्न 3- हाल ही में दो दिवसीय सागर कवच अभ्यास का आयोजन कहां किया गया?

उत्तर -लक्षद्वीप समूह


प्रश्न 3- राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - जस्टिस अनिरुद्ध बॉस


प्रश्न 4- राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन भारत के किस शहर में किया जाएगा?

उत्तर -रांची 30 अप्रैल से 10 में तक


प्रश्न 5-  ली सीन लूंग किस देश के प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है?

उत्तर - सिंगापुर


प्रश्न 6- हाथी बचाओ दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर -16 अप्रैल


प्रश्न 7- किस बैंक ने ऑनलाइन आधार एटीएम सेवा शुरू की है?

उत्तर - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक


प्रश्न 8- हाल ही में किसने 12वीं बार राष्ट्रीय महिला कैरम चैंपियनशिप का खिताब जीता है?

उत्तर -रश्मि कुमारी


प्रश्न 9- अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बनेंगे ?

उत्तर - गोपी थोटाकुरा


प्रश्न 10- ओलंपिक फ्लेमिंग लाइटिंग सेरिमनी का आयोजन हाल में  कहां किया गया?

उत्तर -ग्रीस के ओलंपिया शहर


प्रश्न 11- 16 अप्रैल को दमोह के जैन तीर्थ कुंडलपुर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के उत्तराधिकारी के तौर पर किसने पद संभाला?

उत्तर -समय सागर महाराज


प्रश्न 12-हाल ही मैं आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक t20 रन स्कोर किस टीम ने बनाया?

उत्तर - सनराइजर्स हैदराबाद


प्रश्न 13- किस भारतीय को अमेरिकी राष्ट्रपति गोल्ड वारंटी सर्विस से सम्मानित किया गया?

उत्तर -लोकेश मुनि


प्रश्न 14-  कौन से देश ने अंगारा a5 रॉकेट लॉन्च किया है?

उत्तर -रूस


प्रश्न 15- विप्रो ने अमेरिका 1 यूनिट का नया सीओ किसे घोषित किया है?

उत्तर -मलय जोशी


प्रश्न 16- किस मशहूर शास्त्रीय गायिका का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

उत्तर -प्रभा अत्रे


प्रश्न 17- किस राज्य ने एएमआर से निपटने के लिए ऑपरेशन अमृत शुरू किया है?

उत्तर -केरल


प्रश्न 18- यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा?

उत्तर -स्वीटजरलैंड


प्रश्न 19- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?

उत्तर -राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस


प्रश्न 20- हाल ही में ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने किस वायरस के टीके का पहला मानव परीक्षण किया है?

उत्तर -निपाह वायरस 




High Court Orissa Assistant Sections Officer Recruitment 2024-Apply Online For 147 Posts.

Apply online for 147 posts in High Court Orissa Assistant Sections Officer Recruitment 2024.   Free job Alert (Notification) for   Any Degre...

Trending