दैनिक समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 28अप्रैल 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs


 दैनिक समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 28अप्रैल 2024

Current affairs today GK Hindi current affairs



प्रश्न 1- प्रत्येक वर्ष 28अप्रैल को विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर -विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस


प्रश्न 2- तीरंदाजी  विश्व कप 2024 में भारत की किन महिलाओं ने फाइनल मुकाबले में इटली को हराकर स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर -ज्योति सुरेखा ,आदिति गोपीचंद स्वामी और प्रणीत कौर


प्रश्न 3- भारत के किस खिलाड़ी को आगामी t20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

उत्तर -युवराज सिंह


प्रश्न 4- हाल ही में केरल की जीना जस्टिस को किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?

उत्तर -कैंब्रिज शिक्षक पुरस्कार


प्रश्न 5-G- 7 शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया जाएगा?

उत्तर -इटली में


प्रश्न 6- वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी गे टैक्स 2024 का आयोजन कहां किया गया है?

उत्तर -दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर


प्रश्न 7-हाल ही में किस रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है?

उत्तर -अनुराग चन्द्रा


प्रश्न 8- अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को किसने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

उत्तर -माचो स्पोर्ट्स 


प्रश्न 9- हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता पासपोर्ट किस देश का बना है?

उत्तर -यूएई (संयुक्त अरब अमीरात)


प्रश्न 10-हाल ही में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का छठा सम्मेलन कहां शुरू हुआ है?

उत्तर -नई दिल्ली


प्रश्न 11-सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने किस राज्य में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना शुरू की है?

उत्तर -हिमाचल प्रदेश


प्रश्न 12-भारत के किस महिला को इंडोनेशिया में UN की स्थानीय समन्वयक नियुक्त किया गया है?

उत्तर -गीता सबरवाल


प्रश्न 13- हाल ही में रेजर पे ने किस पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी में यूपीआई स्विच लॉन्च किया है?

उत्तर -एयरटेल पेमेंट बैंक


प्रश्न 14- हाल ही में  प्रबोवो शुबियांतो  को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?

उत्तर -इंडोनेशिया


प्रश्न 15-हाल ही में एयर इंडिया ने किस देश की ऑल निप्पोन एयरवेज के साथ कोर्ट शेयर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर -जापान


प्रश्न16-भारत के कौन से राज्य स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में शीर्ष स्थान पर रहे हैं?

उत्तर -कर्नाटक और गुजरात


प्रश्न 17- हाल ही में किसने सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है?

उत्तर -अजीत डोभाल


प्रश्न 18- हाल ही में आरबीआई के कि डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल 1 साल बढ़ाया गया है?

उत्तर -टी रवि शंकर
















समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 15 मई 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs

  समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 15 मई 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs प्रश्न 1 -प्रत्येक वर्ष 15 मई को कौन सा दिवस...

Trending