दैनिक समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 24अप्रैल 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs


 दैनिक समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 24अप्रैल 2024

Current affairs today GK Hindi current affairs



प्रश्न 1- प्रत्येक वर्ष 24अप्रैल को विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर -राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस


प्रश्न 2- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पहली महिला वाइस चांसलर कौन बनी है?

उत्तर -प्रोफेसर  नईमा खातून


प्रश्न 3- लाॅरियस स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह 2024 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

उत्तर -नोवाक जोकोविच


प्रश्न 4-फ्रेंच ऑटो मेकर कंपनी ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को सिट्रोन इंडिया का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

उत्तर -महेंद्र सिंह धोनी


प्रश्न 5- हाल ही में पहला अंतर्राष्ट्रीय इंद्रधनुष पर्यटन सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?

उत्तर -काठमांडू (नेपाल)


प्रश्न 6-वर्ष 2024 का वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर -मोहम्मद सलेम


प्रश्न 7-भारत के किस महिला को इंडोनेशिया में UN की स्थानीय समन्वयक नियुक्त किया गया है?

उत्तर -गीता सबरवाल


प्रश्न 8- आईआईटी दिल्ली ने सहयोगात्मक अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर -एएफएमएस(AFMS)


प्रश्न 9- किस भारतीय उद्योगपति को कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर -रतन टाटा


प्रश्न10-भारत के किस स्कैवेश खिलाड़ी ने पेशेवर स्क्वैश संन्यास लेने की घोषणा की है?

उत्तर -सौरभ घोषाल


प्रश्न 11-कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर -निधि एस जैन


प्रश्न 12-हाल ही में प्रकाशित पुस्तक heavenly island of goa के लेखक कौन हैं?

उत्तर -पी.एस.श्रीधरन पिल्लई


प्रश्न 13-हाल ही में शंघाई ग्रां प्री का खिताब ताब किसने जीता है?

उत्तर -मैक्स वेरस्टैपेन


प्रश्न 14 -राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेंस इनोवेशन के लिए किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर -स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस


प्रश्न 15- आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं?

उत्तर -युजवेंद्र चहल


प्रश्न 16- ऐक्स पैराकेनो एशियाई चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं?

उत्तर -प्राची यादव


प्रश्न17- लगातार सातवीं बार दुनिया के सबसे खुशहाल देश की सूची में शीर्ष स्थान किसे मिला है?

उत्तर -फिनलैंड


प्रश्न 18- हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर -धनुका एग्रीटेक लिमिटेड


प्रश्न 19-राष्ट्रीय पूरालेखपाल समिति की 47वीं बैठक कहां आयोजित की गई है?

उत्तर -श्रीनगर


प्रश्न 20-उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म क्या लांच किया है?

उत्तर -त्रिनेत्र 2.0






















समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 14 मई 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs

  समसामयिक समाचार रोज हिंदी में पढ़िए 14 मई 2024 Current affairs today GK Hindi current affairs प्रश्न 1- वर्ष 2023-24 में भारतीय व्यापारिक ...

Trending